नहीं ख़त्म हो रहीं ग्रामीणों की मुश्किलें, नहीं हुए कोई विकास कार्य

Report:- Ritik dwivedi/Pilibhit

पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के ग्राम हरीपुर कला में लाेगाे ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन ग्रामीणाे का आराेप है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है गांव की सड़कें बद से बदतर हैं.

हल्की बारिश होने से पूरा गांव जलमग्न हो जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जलभराव मे कई बच्चे डूब चुके है साथ ही कई लाेग गिरकर चाेटिल भी हुए है।

जलभराव की समस्या

अगर विकास कार्यों की वात करे ताे न तो गांव में सड़के हैं और न ही नालिया है ऐसे में बारिश में पानी का निकास कैसे हाे नाली ना हाेने से आैर सड़के कच्ची हाेने से जलभराव नदियाे में तबदील हाे जाता है।

वहीं ग्रामीणाे ने प्रधान पर शाैचालय व आवास के नाम पर रुपये मागने का भी आराेप लगाया है रुपये ना देने वाले ग्रामीणाे काे प्रधान ने ना ही  शौचालय दिलवाया आैर नाही आवास  की सुविधा दी गई है.

ऐसे मे गांव की महिलाए शाैच के लिए आज भी खेताे मे जाने पर मजबूर है ।सुविधआें का लाभ ना दिलाने से आैर जलभराव से गुस्साए ग्रामीणाे ने ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड सरकार बेरोजगारों के लिए लेकर आई यह खुशखबरी, अब फॉरेन लैंग्वेज की ट्रेनिंग

अब बारिश के माैसम मे गांव की सड़के पूरी तरह जलमग्न रहेगी। जिसमें ग्रामीणाे काे निकलने का काेई रास्ता नही ऐसे में गांव की दिशा की तरफ न तो ग्राम प्रधान द्वारा कुछ किया जा रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीण रोजाना इन समस्याओं से गुजरते हैं।

ग्राम प्रधान ग्राम सचिव द्वारा विकास के नाम पर लाखों रुपए निकालकर बंदरबांट कर लिया गया है लेकिन गांव में अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है।

LIVE TV