नहीं है सावधान तो हो जाइए, मकान या दुकान खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान !

मकान, दुकानया प्लॉट खरीदने से पहले उसके चारों ओर की बनावट, वातारणऔर मूलभूत ढांचे की समीक्षा कर लेनी चाहिए.

house

भूमि का चयन करना इतना आसान नहीं है जितना कि लोग समझते हैं। जिस जगह वास्तु कार्य होना है, उस जगह के वातावरण के साथ पानी की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

जान लें ये 12 खास बातें :
1 वास्तु के स्थान पर गंदा नाला और  व्रर्कशॉप आदि नहीं होना चाहिए.
2 किसी भी गली या आवास स्थल की कतार में अंतिम मकान कभी नहीं खरीदना चाहिए। सड़क के किनारे बना हुआ मकान भी शुभ नहीं होता है.
3 तीन कोणों से युक्त तिकोनी भूमि कभी नहीं खरीदना चाहिए. एक तरफ अधिक चौड़ा एवं एक तरफ कम चौड़ा भी अशुभ होता है.
4 हवा, पानी, प्रकाश, चौड़ी गली तथा अपने नाम राशि के अनूकूलनगर एवं कॉलोनी में ही बसना चाहिए.
5 ढलान व डूब वाले स्थान में मकान नहीं बनाना चाहिए.
6 किचन, गार्डन, फव्वारा आदि मुख्य द्वार के सामने नहीं बनाना चाहिए.
7 मुख्य द्वार के सामने बाउंड्री वॉल नहीं होना चाहिए.
8 सार्वजनिक टंकी की छाया घर पर पड़े, तो वह मकान निवास करने योग्य नहीं होता.
9 दो बड़े मकानों के बीच में एक छोटा मकान हो, तो छोटा मकान रहने वालों के लिए हानिकारक होता है.
10 मकान के आसपास मंदिर, मस्जिद,मीनार या नाला शुभ नहीं है.
11 मकान से 1,800 फीट के अंदर मंदिर, मस्जिद, धर्मशाला, स्कूल व कॉलेज नहीं होना चाहिए. मकान के मुख्य द्वार के सामने शिव, विष्णु और दुर्गा का मंदिरभी नहीं होना चाहिए.
12 भवन निर्माण के सभी कार्य एवं लेन-देन जहां तक हो सके, शुभ महीने, शुभ वार, शुभ तिथि को ही करना चाहिए और योग्य ज्योतिषी की सलाह से ही कार्य करें.
LIVE TV