नहीं मिला वाहन तो ठेले पर शव लेकर चला लाचार पिता

मध्य प्रदेश के गुना जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां जवान बेटे की मौत के बाद उसका शव घर ले जाने को वाहन न मिलने पर बेबस पिता ने ठेले का सहारा लिया। पिता ठेले पर ही बेटे का शव लेकर घर तक पहुंचा। यह शर्मसार करने वाला मामला कुंभराज स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां अस्पताल ही नहीं आम लोगों ने भी इंसानियत का किस तरह से मजाक उड़ाया यह देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि गुना निवासी नितेश राव की मंगलवार को ससुराल जाते वक्त अचानक ही तबियत खराब हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां नितेश की मौत हो गयी। नितेश के पिता हेमराज राव ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर ने बेटे को देखते ही मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कोई वाहन नहीं दिया। जिसके बाद लाचार पिता ठेले पर लेकर जाने लगा। जब पिता द्वारा इस तरह ठेले पर बेटे का शव ले जाते देख नागरिक मंच कुभराज ने आपत्ति की तब पुलिस ने शव को ऑटो से भिजवाया।

LIVE TV