चीला शक्ति नहर में डूबकर दो छात्रों की मौत

चीला शक्ति नहरऋषिकेश। चीला शक्ति नहर के सिल्ट इजेक्टर में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई। दोनों मृतक 12वीं के छात्र थे। वह अपने साथियों के साथ नहाने गए थे।

चीला शक्ति नहर बनी जानलेवा

जानकारी के मुताबिक, मॉर्डन स्कूल ऋषिकेश में 12वीं में पढ़ने वाले नौ छात्र चीला शक्ति नहर की तरफ  घूमने गए थे। शाम करीब चार बजे अमन राणा (18 वर्ष) व निर्मल रावत (19 वर्ष) तैरते हुए आगे तक निकल गए।

यहां पानी के नीचे सिल्ट होने के कारण वह गहराई में फंस गए और ऊपर नहीं आ सके। उनके साथियों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की मगर, सफलता नहीं मिली। उन्हें बचाने के लिए उनका साथी राजन आगे बढ़ा, मगर, उन्हें बचाने के फेर में राजन भी डूबने की स्थिति में आ गया, किसी तरह राजन तो गहराई से बाहर निकला आया, लेकिन अमन व निर्मल की डूबकर मौत हो गयी।

सूचना पाकर कुनाऊं गांव से कुछ युवक व बैराज चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व की मदद से अमन को बाहर निकाल पुलिस की गाड़ी से ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं करीब बीस मिनट बाद निर्मल को बाहर निकाला गया, जिसे 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV