मॉब लिंचिंग में मारे गए परिजनों से मिले बॉलीवुड के यह एक्टर, साहस को दी सलामी

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। 20 जुलाई को उन्होंने 69वां जन्मदिन मनाया था। हाल में नसीरुद्दीनल शाह ने मॉब लिचिंग को लेकर बयान दिया। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों के परिवारों से काफी दर्द झेला है।

नसीरुद्दीन शाह

नसीरूद्दीन हाल ने मॉब लिंचिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से रविवार को मुलाकात की। शाह ने दादर में ‘स्टेट कंप्लिसिटी इन हेट क्राइम्स’ विषयक पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि भीड़ द्वारा पीट पीटकर मार डालने की घटनाओं के पीड़ित लोगों के परिवारों से काफी दर्द झेला है।

बिहार में भी गरमाई सियासत, ब कौन सी सियासी चाल चल रहे हैं नीतीश!

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मैं उनके (पीड़ितों के परिवारों) के साथ इस कार्यक्रम में होने में गर्व महसूस करता हूं और उनके साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने अपने जीवन में हमसे कहीं अधिक मुश्किलों का सामना किया है। हमने उनकी मुश्किलों का दो प्रतिशत भी सामना नहीं किया है।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मुझे देशद्रोही कहते हैं, कुछ मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं। लेकिन ये ताने भीड़ के हमले का सामना करने वाले लोगों के दर्द की तुलना में कुछ भी नहीं है। मेरी सहानुभूति और मेरा साथ हमेशा इन लोगों के साथ रहेगा।’

बीते दिनों नसीरुद्दीन शाह ने देश के माहौल पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हक के लिए आवाज उठाने वाले लोग जेलों में बंद हैं। कलाकार, फनकार, स्कॉलर, शायर सबके काम पर रोक लगाई जा रही है। पत्रकारों को भी खामोश किया जा रहा है। मजहब के नाम पर नफरत की दीवारें खड़ी की जा रही हैं। मासूमों का कत्ल हो रहा है।’

LIVE TV