नवीन परिसीमन से आम जनता परेशान, ग्रामीणों ने कही ये बात

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ :- राजनांदगांव परिसीमन से लगातार आम जनता परेशान दिखाई दे रही है चाहे हाल ही में हुए नगर पालिका क्षेत्र डोंगरगढ़ में परिसीमन हो या फिर पंचायतों का परिसीमन।

पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मक्कटोला के नवीन परिसीमन का है मक्कटोला पंचायत के अन्तर्गत आने वाले आश्रित ग्राम हीरापुर को परिसीमन के तहत गोविंदपुर पंचायत में जोड़ दिया गया है।

ग्रामीणों की माने तो ना तो ग्राम हीरापुर से गोविंदपुर जाने के लिए सीधी सड़क है और दोनों गांव के बीच की दूरी भी 6 किलोमीटर है परिसीमन के बाद ग्रामीण और सरपंच हाई कोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद दिनांक 28.11.2019 को माननीय हाई कोर्ट ने ग्राम हीरापुर को पूर्व के भांति ग्राम पंचायत मक्कटोला में शामिल कर पंचायत चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया है।

नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी ने पत्नी व बच्चे सहित खुद को मारी गोली

जिसपर शासन ने पुनः याचिका दायर की है परन्तु शीत कालीन अवकाश होने के कारण मामले कि सुनवाई नहीं होने के कारण राजनांदगांव कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने ग्राम पंचायत गोविंदपुर और मक्काटोला में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में रोक लगाने के आदेश जारी किए है वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव कोर्ट के आदेश के खिलाफ करवाया जाता है तो ग्रामीण आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

LIVE TV