‘नवाज शरीफ की मिल में 300 भारतीय कर्मचारी’

नवाज इस्लामाबादपाकिस्तान के एक विपक्षी नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार स्वामित्व वाली चीनी मिलों में 300 भारतीय कर्मचारी काम कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधन ने हालांकि इस दावे को खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान अवामी तहरीक के अध्यक्ष, ताहिर-उल-कादरी ने दावा किया है कि शरीफ के भाइयों की चीनी मिलों में कार्यरत भारतीय नागरिकों को विशेष व्यवस्था दी गई है। उन्हें पुलिस को रिपोर्ट करने से छूट मिली हुई है, जबकि उन्हें प्रशासन द्वारा पाकिस्तानी कानूनों को ताक पर रखकर वीजा जारी किए गए हैं।

उधर कंपनी के प्रबंध निदेशक यूसफ अब्बास शरीफ ने कहा कि शरीफ परिवार की चीनी मिल में एक भी भारतीय कार्यरत नहीं है।

यूसफ अब्बास ने एक बयान में कहा कि चीनी मिल 1992 में स्थापित हुई थी और इस समय इसमें 1,100 से अधिक कर्मचारी हैं, जो सभी पाकिस्तानी हैं।

कादरी ने कहा है कि शरीफ के भाइयों की चीनी मिलों में काम करने के लिए पाकिस्तान बुलाए गए भारतीय इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।

LIVE TV