नवागांव बुडेनी के सचिव पर लगे रेत रायल्टी और 14 वें वृत्त राशि के गबन के आरोप

रिपोर्ट -चन्द्रप्रकाश सिन्हा

धमतरी/छत्तीसगढ़। धमतरी जिलें के मगरलोड विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवागांव (बुडेनी) के सरपंच व्दारा वर्ष 2016 -17 और 2017 -18 में रेत रायल्टी और 14 वें वृत्त आयोग राशि के खर्च में गड़बड़ी कर गबन करने का आरोप लगे है .जहां कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत लिए नवागांव के ग्रामीण ताराचंद साहू , बंसन्त साहू पहुंचे थे.

गबन के आरोप

जिन्होंने बताया की सरपंच/सचिव के व्दारा रेत रायल्टी और 14 वें वृत्त आयोग राशि के खर्च में फर्जी बिल लगाकर जमकर राशि का गबन किया गया है…. जिसकी जानकारी आरटीआई में भी नही दिया गया.

सचिव के व्दारा बताया गया की पंचायत में रेत रायल्टी और 14 वें वृत्त आयोग राशि के खर्च के बिल वाऊचर और अन्य दस्तावेज उपलब्ध नही है इस कारण जानकारी देना संभव नही है.

युवाओं को ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट के तहत रोजगार दिलाना मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की नई मुहीम

जिससे ये प्रतीत होता है की सरपंच/सचिव के व्दारा सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया .जिसके खिलाफ शिकायत लिए बंसन्त साहू और ताराचंद साहू  निरपक्ष जांचकर धारा 40 के तहत बर्खास्त कर गबन राशि की भरपाई कराने की मांग लिए जनदर्शन में पहुंचे थे.

 

 

LIVE TV