#नवरात्री स्पेशल: अष्टमी है खास

Durga-PUja_570ecbcd0d07dएजेंसी/गुरुवार,14 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की अष्टमी है। तथा संयोग से इस बार अष्टमी ब्रहस्पति अथवा गुरूवार के दिन के दिन है यह एक बहुत अच्छा संयोग माना जा रहा है  गुरु भाग्य और धर्म का कारक ग्रह माना गया है। कुंडली में गुरु की स्थिति का असर वैवाहिक जीवन पर भी होता है। गुरु यदि शुभ स्थिति में हो तो भाग्य का साथ मिलता है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है।अतः इस दुर्गा अष्टमी को आप इन उपायों को करके आपने आने वाले दुर्भाग्य और बुरे समय को दूर कर सकते है। ये उपाय कुछ इस प्रकार है।

1. इस गुरुवार को नवरात्र की अष्टमी है अतः इस दिन आप को शाम के समय केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए तथा गरीब बच्चो को दान देना चाहिए। 
2. इस दिन  ॐ बृं बृहस्पतये नम:। का जप करे तथा जप की संख्या 108 होनी चाहिए।
3. सूर्योदय से पहले उठे एवं भगवान सूर्य को जल चढ़ाये एवं भगवान विष्णु को घी का दीपक जलाये ।
4. पीले कपडे धारण करे ,बिना नमक का खाना खाए एवं पकवान में वेसन के लड्डू ,केले एवं आम फल को शामिल करे ।
5. गुरु गृह दोष दूर करने के लिए भगवन शिव को बेसन के लड्डू का भोग लगाये ।
6. पीली वस्तु जैसे हल्दी,चने,आम आदि का दान करे ।

LIVE TV