बीजेपी से आउट सिद्धू को केजरीवाल करेंगे क्‍लीन बोल्‍ड

नवजोत सिंह सिद्धूनई दिल्‍ली। बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कांफ्रेंस में वह अपने पत्‍ते खोल सकते हैं कि वे किस पार्टी को ज्‍वाइन कर रहे हैं। पहले चर्चा थी कि सिद्धू आम आदमी पार्टी को ज्‍वाइन करेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू की ‘आप’ से चाहत

दरअसल सिद्धू चाहते थे कि वे और उनकी विधायक पत्‍नी नवजोत कौर एक साथ ‘आप’ ज्‍वाइन करें और दोनों ही लोगों को पंजाब में आम आदमी पार्टी टिकट दे। लेकिन आम आदमी पार्टी के संविधान के अनुसार एक परिवार के दो लोगों को टिकट नहीं दिया जा सकता। साथ ही एक ही परिवार के दो लोग पदाधिकारी भी नहीं हो सकते। इसलिए दोनों में से किसी एक को ही टिकट देने पर पार्टी राजी थी। जिसके बाद से सिद्धू ने आप ज्‍वाइन करने से मना कर दिया।

पंजाब आप के नेताओं के अनुसार सिद्धू यह भी चाहते थे कि उन्‍हें पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया जाये। कुछ ऐसी ही चर्चाएं उनके इस्‍तीफे के बाद भी हो रही थीं। जिन पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान के साथ विराम लगा दिया। अरविंद ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में आप का चेहरा बनाने की बात अपरिपक्व है। जिसके बाद से ही ‘आप’ में सिद्धू की इंट्री पर ब्रेक लग गया है।

अब सिद्धू ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें सिद्धू यह साफ कर सकते हैं कि आखिर वे किस पार्टी में इंट्री ले रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी सूत्रों का दावा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि सिद्धू ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। इस्‍तीफा देते हुए उन्‍होंने कहा था,  ‘सम्मानीय प्रधानमंत्री के कहने पर मैंने पंजाब के कल्याण के लिए राज्यसभा का मनोनयन स्वीकार किया था लेकिन पंजाब के लिए हर खिड़की बंद होने के साथ उद्देश्य धराशायी हो गया। अब यह महज बोझ रह गया। मैंने इसे ढोना सही नहीं समझा।’ उन्होंने कहा, ‘सही और गलत की लड़ाई में आप आत्मकेंद्रित होने के बजाय तटस्थ नहीं रह सकते।’

LIVE TV