सिद्धू को पीएम मोदी का करारा जवाब, अब निकल ले गुरू

नवजोत सिंह सिद्धूनई दिल्‍ली। बीजेपी से इस्‍तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को अब पार्टी ने तगड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने सिद्धू को लेकर यह साफ कर दिया है कि अब उनके लिए पार्टी के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी सिद्धू को वापस लाने की कोई कोशिश नहीं करेगी।

नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी सख्‍त

बीजेपी ने साफ ऐलान किया है कि अगर अब सिद्धू कभी पार्टी में दोबारा वापसी करना चाहते होंगे तो भी उन्‍हें मना कर दिया जाएगा। यानी बीजेपी छोड़ने के बाद अब सिद्धू की घर वापसी के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। बीजेपी आलाकमान ने अपने नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी सिद्धू से बात नहीं करेगा।

इसको लेकर बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा कि सिद्धू ने इस्तीफा देकर अच्छा नहीं किया। सिद्धू की हैसियत बीजेपी से थी। वहीं सिद्धू की पत्नी ने कहा कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगी। सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के साथ शपथ पत्र भी दाखिल किया था। शपथ पत्र में लिखा था कि उन पर पार्टी इस्तीफा लेने के लिए दबाव बना सकती है। वो इस्तीफा वापस नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए इसे फौरन मंजूर किया जाए।

इसके बाद सभापति ने भी शपथ पत्र के साथ इस्तीफा तुरंत स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि सिद्धू केंद्र सरकार में मंत्री बनना चाह रहे थे, लेकिन उनकी ये मुराद पूरी नहीं हुई। इससे पहले सिद्धू ने पंजाब का अध्यक्ष बनने की मांग भी की थी, लेकिन उन्हें राज्यसभा का टिकट थमा दिया गया।

LIVE TV