नवजात बच्ची को मुंह में दबाकर भागा कुत्ता, और फिर मिला…

कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर लोगों की रूह तक कांप गई. वहीं, लोगों का कहना है कि अपराधियों के साथ-साथ अब जानवर भी कातिल हो गए हैं. दरअसल, घर में सो रही एक बच्ची को एक कुत्ता अपने मुंह में दबाकर भाग गया. काफी खोजबीन के बाद लोगों को उस बच्ची का शव झाड़ियों में मिला.

ये मामला कानपुर के बर्रा आठ क्षेत्र का है. जहां रहने वाले नीरज एक प्राइवेट कंपनी में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं. 13 जुलाई को नीरज के घर एक बेटी का जन्म हुआ था जिसका नाम उन्होंने नताशा रखा था. बच्ची की मां का कहना है कि 13 अगस्त को उनकी बेटी एक महीने की होने वाली थी जिसके लिए उन्होंने तिलक पूजन की तैयारियां भी की थीं.

घटना की सुबह बच्ची की मां चांदनी ने उसे नहला-धुला कर घर के अंदर बिस्तर पर सुलाया था और नहाने के लिए चली गई. इतने में एक आवारा कुत्ता उनके घर के अंदर घुस आया और बच्ची को उठाकर भागने लगा. जिसे देख चांदनी जोर से चीखी और कुत्ते के पीछे भागी लेकिन कुछ ही देर में कुत्ता आंखों से ओझल हो गया और वह उसका पीछा न कर सकी.

शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए. कुत्ते के द्वारा घर में सो रही बच्ची को उठा ले जाने की बात जैसे ही लोगों को पता चली तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद इलाके के लोग लाठी-डंडे लेकर मासूम बच्ची को खोजने में जुट गए.

काफी देर तक खोजबीन होती रही मगर बच्ची का कुछ पता नहीं चला. कुछ समय बाद कुछ लोगों को नाले के पास कुत्ते नजर आए जो एक घायल बच्ची को घेरे हुए थे. जब तक लोग वहां पहुंचे कुत्ते बच्ची को गढ्ढे में डालकर भाग गए. 

आनन-फानन में घायल बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद बस्ती में आवारा जानवरों के प्रति लोगों में आक्रोश है. वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने लाठी-डंडे लेकर आवारा जानवरों को क्षेत्र से दौड़ाकर भगाने लगे. इसके साथ ही क्षेत्रीय पार्षद और पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्र के बच्चों में भी दहशत है.

LIVE TV