नवजात को झाड़ियों में फेंक गयी निर्दयी माँ, आवाज सुनकर राहगीरों ने बचाया

REPORT – RITIK DWIWEDI / PILIBHIT

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र से एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई।  एक हफ्ता पूर्व जन्मे बच्चे को किसी निर्दयी मां बाप पिपरिया-मैदान गांव के बीच मंदिर के पास स्थित झाड़ियों में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया।

मासूम की रोने की आवाज पास ही गुजर रहे राहगीरो ने सुनी जिसके बाद पुलिस काे सूचना दी गयी। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को बताया जिसके बाद इस शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ‌।जहॉं बच्चे का मेडिकल कराया गया और भर्ती कर लिया गया है अस्पताल में इस मासूम को स्टाफ ने हाथो हाथ लिया है और कई मॉं इस बच्चे को मिल गयी है।

नवजात

इस खूबसूरत बच्चे को इसको देखकर कोई भी प्यार से सीने से लगा लेगा लेकिन एक निर्दयी मां बाप इसे मरने के लिए झाडियो में फेंक गये गनीमत रहा कि राहगीरो ने इसकी रोने की आवाज सुन ली और इसको नई जिन्दगी मिल गयी। राहगीरो ने  नवजात बच्चे(लड़के) को गोदी में उठा लिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इस नवजात शिशु को लेकर न्यूरिया सामुदायिक केंद्र पहुंची।

सामुदायिक केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने तुरंत बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कर और जिला महिला  अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया। इस दौरान घटना की जानकारी होते ही चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर निर्वाण सिंह व बाल कल्याण समिति के सदस्य भी मौके पर पहुंच गये। वहीं न्यूरिया पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही करके नवजात शिशु(लड़का) को चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के सदस्यों की सुपुर्दगी में दे दिया।

अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांगा जवाब

चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य नवजात शिशु को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे और मेडिकल परीक्षण हेतु सीएमएस डॉ अनीता चौरसिया से मिले जहाँ डॉक्टर ने नवजात शिशु को बच्चों  के डॉक्टर के पास भरती करने के लिए भेज दिया डाक्टर की माने तो बच्चा ठीक है अभी भर्ती किया गया है आगे की कार्यवाही बाल कल्याण समिति करेगी। वही अस्पताल मे मौजूद महिला स्टाफ बच्चो की देखरेख रही है और एक मॉं की जगह इस बच्चे को कई मॉंओ का एहसास करा रही है.

LIVE TV