पीएम मोदी बाढ़ग्रस्त राज्यों के लिए चिंतित, दिया जल्द मदद का भरोसा

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बाढ़ग्रस्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश को बचाव एवं राहत अभियान में पूरी मदद का भरोसा दिया।

बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा एवं कल्याण की प्रार्थना करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रभावित इलाकों में स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के इलाकों में जो लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, उनकी सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ेंभूकंप के झटकों से हिले दिल्ली और हरियाणा

प्रधानमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि  गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्रियों से बात की है और बचाव एवं राहत अभियानों का जायजा लिया है।

केंद्र ने बचाव एवं राहत अभियानों में पूरी सहायता का भरोसा दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी।

LIVE TV