जानिए किसके लिए खरीदी हैं मोदी ने सोने की चार अंगूठियां

नरेंद्र मोदीनई दिल्‍ली। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के बारे में ब्‍यौरा जारी किया गया था। इसमें उनकी निजी संपत्ति के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई थी। इस ब्‍यौरे की बात की जाए तो इससे यही पता चलता है कि पीएम मोदी भले ही देश के प्रधानमंत्री हों पर उनकी आय और संपत्ति एक आम आदमी जैसी ही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवेश

वहीं अब प्रधानमंत्री की संपत्ति के इनवेस्‍टमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि पीएम एक आम नागरिक की तरह ही अपनी आय का इनवेस्‍टमेंट गोल्‍ड, एलआईसी, बॉन्‍ड्स और प्रॉपर्टी जैसी चीजों में करते हैं।

पीएमओ द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, पीएम की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपए है। निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार रुपए, रोज़ का भत्ता दो हजार रुपए यानि एक महीने का 62 हजार रुपए और व्‍यय भत्ता तीन हजार रुपए, यानि कुल मिलाकर प्रधानमंत्री की सैलरी 1.6 लाख रुपए प्रति महीना है।

वहीं अब बात करें प्रधानमंत्री की निजी संपत्ति के निवेश की तो पीएम मोदी के पास 20,000 रुपए का L&T का टैक्स सेविंग इन्फ्रा बॉन्ड है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने करीब 5.45 लाख रुपए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में लगाए हैं। इसके अलावा भारत के किसी आम नागरिक की ही तरह उनके पास भारतीय जीवन बीमा नि‍गम (LIC) की भी 1.99 लाख रुपए की पॉलिसी है।

वहीं इससे पहले लोकसभा चुनावों के दौरान नामांकन भरते समय प्रधानमंत्री मोदी के पास निजी संपत्ति के नाम पर मात्र 4,700 रुपए का कैश है। हालांकि उनके पास गांधीनगर में एक संपत्ति है, जिसकी कीमत 13 साल में 25 गुना बढ़कर अब 1.41 करोड़ रुपए हो चुकी है। इसके अलावा उनके पास 4 सोने की अंगूठियाँ है, जिनका वज़न 45 ग्राम है। 2015 तक इन अंगूूठियों की कीमत करीब 1.19 लाख रुपए थी।

LIVE TV