ईरान, भारत पुराने मित्र : मोदी

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और ईरान एक-दूसरे के विकास एवं समृद्धि में सहायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान की यात्रा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भारत और ईरान नए मित्र नहीं हैं। हमारी दोस्ती इतिहास की तरह पुरानी है।”

नरेंद्र मोदी ने की ईरान की प्रशंसा

मोदी ने  कहा, “मित्र और पड़ोसियों के रूप में हम एक-दूसरे के विकास एवं समृद्धि और सुख में सहायक हैं तथा दु:ख में एक-दूसरे के साथ हैं।”

ईरान की विरासत की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, “ईरान की विरासत का सौंदर्य और समृद्धि विश्व को आकर्षित करती है।”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए ईरान की यात्रा करना सौभाग्य की बात है।”

LIVE TV