पाकिस्तान के जिगरी यार का वार, मोदी को बताया ‘कनफ्यूज जुआरी’

नरेंद्र मोदी का मजाक नई दिल्ली| नोटबंदी के फैसले पर चीन के मीडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है| चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्‍स ने मोदी को सबसे बड़ा ‘जुआरी’ करार देते हुए मोदी को ‘कनफ्यूज नेता’ बताया है|

अखबार ने लिखा है कि नोटबंदी एक ऐतिहासिक फैसला है|लेकिन इसके परिणाम के बारे में खुद मोदी भी पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते|

नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहा चीन

अखबार ने माजाक उड़ाने वाले लहजे में लिखा है कि अगर चीन में 50 और 100 युआन के नोट बंद हो जाएं तो  हम नहीं सोच सकते कि चीन में इसका क्या असर होगा|

अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय को एक जुआ करार देते हुए लिखा है कि भारत में 90 प्रतिशत से ज्यादा लेन-देन नकद में होता है| ऐसे में वहां के 85 फीसदी पैसे को बैन करने से लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

अपने सम्पादकीय में अखबार ने मोदी की सराहना भी की है| अखबार ने लिखा है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इस तरह के साहसिक निर्णय लेना बड़ी बात है| मोदी सफल हों या विफल, लेकिन इस तरह का फैसला एक मिसाल कायम करेगा| सुधार लाने में हमेशा दिक्कत होती है| सुधारों की सफलता जनता के समर्थन से ही संभव होती है|

LIVE TV