CM केजरीवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने फैंका जूता

download (8)एजेन्सी/नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर जूता फैंकने की बात सामने आई है। दरअसल दिल्ली में लांच होने वाले आॅड-ईवन फाॅर्मूले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। ऐसे में एक युवक ने उन पर जूता उछाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पत्रकारों से भरे सभागार में पीछे की ओर से सामने बैठे सीएम की ओर जूता उछाला लेकिन यह जूता सीएम केजरीवाल पर नहीं लगा बल्कि उसे उनके साथियों और अन्य मंत्रियों ने रोक लिया।

जूता फैंकने वाले ने स्वयं को आम आदमी सेना का बताया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान युवक ने कहा स्टिंग आॅपरेशन को लेकर पैसे लेने की बातें आ रही हैं। आखिर ये क्या कर रहे हैं आप। इसके बाद युवक ने सीएम केजरीवाल पर तेजी से जूता फैंका। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह विचार करने का विषय है। इस तरह के मामले की निंदा करना जरूरी है।

आम आदमी सेना के सदस्य प्रभात कुमार ने इस मामले में कहा कि कार्यकर्ता का नाम वेद प्रकाश है। सेना का विरोध राजधानी में फर्जी सीएनजी स्टीकर जारी करने लेकर है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी सेना की एक अन्य कार्यकर्ता भावना ने आॅड इवन पार्ट वन की सफलता के जश्न के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने का प्रयास भी किया था। इस बीच खबर है कि इस घटना के बाद केजरीवाल सरकार ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने का फैसला लिया है। इस मामले को भाजपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। 

LIVE TV