नयी पहल : ट्रांसजेंडर महिलाओं ने शुरू किया कोच्ची में होटल, जानें क्या है खास !….

भारत में ट्रांसजेंडर्स को अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वे सामाजिक भेदभाव का शिकार होते हैं और अक्सर उनका मजाक भी उड़ाया जाता है.

लेकिन कहते हैं न.. जहां चाह, वहां राह. ऐसी ही कुछ ट्रांस महिलाओं ने अपनी पहचान बनाने की ठानी और अब केरल के कोच्चि में अपना एक छोटा सा होटल खोला है. इस होटल उद्घाटन अगले हफ्ते होगा. होटल का नाम है रुचिमुद्रा.

अथिधी अच्युत, साया मैथ्यू, प्रीति एलेग्जेंडर, प्रणव, रागारंजिनी और मीनाक्षी ये छह ट्रांस महिलाएं हैं, जिन्होंने इस होटल की शुरुआत की है. इन लोगों ने तय किया कि ये अपना बिजनेस शुरू करेंगी, ताकि ट्रांस लोगों के प्रति दूसरों पास एक पॉजिटिव मैसेज जाए.

इनके इस प्रोजेक्ट में एर्नाकुलम जिला पंचायत और सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट ने सपोर्ट किया है. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर वेलफेयर के लिए काम करने वाली मुद्रा संस्था ने भी इनका सपोर्ट किया है. जिला पंचायत की ओर से होटल शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए दिए गए थे.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अथिधी मुद्रा की अध्यक्ष हैं और एर्नाकुलम गवर्मेंट लॉ कालेज की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं.

जानिये इन सेलिब्रिटीज ने पहनी अपनी शादी में सबसे महंगी ड्रेस , जितने में सकती हैं लग्जरी गाड़ियां…

ट्रांस महिलाओं के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उनके ही समुदाय के 30 लोगों ने इच्छा जताई थी. लेकिन जैसे ही उनका बिजनेस बढ़ा, सब ने छोड़ दिया और वो 6 ही रह गईं.

इनका मानना है कि जब तक सरकार की तरफ से फंडिंग हो रही है, तब तक उनका बिजनेस अच्छा चलेगा और काफी तरक्की भी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना बेस्ट देना होगा ताकि यह होटल अच्छा प्रॉफिट कमाए. क्योंकि अगर वे असफल हुईं तो सरकार की तरफ से मदद मिलनी बंद हो जाएगी.

इस होटल में ट्रांस लोगों के लिए काउंसलिंग, ऑफिशियल मीटिंग के लिए स्पेस, शेल्टर और योग की सुविधा होगी.

केरल में ये पहली बार नहीं है, जब सरकार ने ट्रांस महिलाओं के लिए कुछ किया गया हो. इसके पहले 2017 में राज्य सरकार ने ट्रांस महिलाओं को कोच्चि मेट्रो रेल में काम दिया था. 2017 में ही सरकार ने ट्रांस समुदाय के लिए एक हाउसिंग स्कीम भी लांच की थी.

 

LIVE TV