नयी कार के साथ कभी न करें ये गलतियाँ, आपकी कार हो सकती है बर्बाद…….

कार को खरीदते समय हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं जो नई कार के इंजन को पूरी तरह से डैमेज कर देती हैं।

दरअसल , बहुत से ऐसे ग्राहक होते हैं जिन्हें नई कार की खुशी इतनी होती है कि वो कई ऐसे कारनामे कर जाते हैं।

जिनका असर बाद में कार की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों पर पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नयी कार के साथ कभी न करें ये गलतियाँ,

करें छोटी यात्रा
सबसे पहले अगर आपने हाल फिलहाल में ही कार खरीदी है तो कोशिश करें शुरूआत में कम दूरी वाली यात्रा करें।

दरअसल, कार का इंजन नया होता है तो ऐसे में कम दूरी की यात्रा करने से इंजन को सही से ट्यून होने का मौका मिल जाता है।

तो कोशिश करें कि पहली सर्विस के बाद ही कार से लंबी दूरी पर जाएं।

ओवर लोडिंग
देखा जाए तो कार में हमेशा ही वजन को रखते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है लेकिन अगर आपकी गाड़ी नई है तो इसमे और ज्यादा सर्तकता से काम लें। नई कार में ज्यादा सामान रखने से ज्यादा लोड सीधा इंजन पर असर डालता है।

एक्सीलरेशन
कार अगर नई है तो इसे अचानक एक्सिलरेट करना इसके इंजन पर बुरा असर डाल सकता है। ऐसे में आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि एक्सीलरेशन को आराम से दबाएं।

कोशिश करें किसी भी हालत में आपकी कार का आरपीएम मीटर लाल निशान को क्रोस न करें । ऐसा करना आपके ईंधन की खपत के साथ आपके कार के इंजन की ट्यूनिंग पर भी बुरा असर डाल सकता है।

आतंकवाद के मुद्दे पर चीन को साथ लेकर और ताकतवर हो गया है भारत…जानें कैसे..

क्रूज कंट्रोल
नई कार में क्रूज कंट्रोल के विचार को तो भूल ही जाए । आटोमैटिक गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल का खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैनुअल गाड़ियां इससे काफी प्रभावित हो सकती हैं।

बता दें, क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो आपको लंबे समय तक कार की स्पीड मैंटेन करनी होती है। जो नए इंजन के लिए घातक होती है।

मैनुअल
आपने अक्सर देखा होगा नई कार को चलाने से पहले हम ज्यादा सोचते नहीं हैं न ही कार के मैनुअल को कभी पढ़ते हैं।

हर कार में कुछ अलग तरीके के फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कार को खरीदते ही उसके मैनुअल को पूरी तरह से पढ़ें।

 

LIVE TV