नदी पर रहेगा पहरा, एसडीआरएफ और जल पुलिस करेगी गंगा की निगरानी

गंगा में शव प्रवाहित करने की घटनाओं का शासन ने संज्ञान लिया है। इसके बाद केंद्र सरकार औऱ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद प्रदेश सरकार ने गंगा की निगरानी की आदेश दिए हैं। कानपुर कमिश्नरेट औऱ कानपुर आउटर पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में गंगा की निगरानी करेगी। इसी के साथ शासन ने कानपुर के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया है।

आपको बता दें कि एसडीआरएफ की टीम शनिवार को कानपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद प्लाटून पीएसी भी तैनात कर दी गयी है। यह टीमें बिल्हौर से महराजपुर के ड्योढी घाट तक गंगा की पेट्रोलिंग करेंगी। इस दौरान यदि कोई भी शव उतराता मिला तो उसकी अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

वहीं यदि कोई गंगा में शव को प्रवाहित करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा। आपको बता दें कि शनिवार से एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें गंगा में पेट्रोलिंग करेंगी। इन टीमों को स्टीमर मुहैया करवाया जाएगा। गंगा में शव दिखते ही पुलिस टीम उसका अंतिम संस्कार करवाएगी।

LIVE TV