नजीब अहमद मामला : चौथी बार जेएनयू पहुंची सीबीआई, प्रशासन और छात्रों से की पूछताछ

नजीब अहमद मामलेनई दिल्ली| सीबीआई के अधिकारियों ने जवाहर लाल नेहरू परिसर से पिछले साल अक्टूबर में लापता हुए छात्र नजीब अहमद मामले में प्रशासन और छात्रों से पूछताछ के लिए सोमवार को विश्वद्यिालय का दौरा किया।

नजीब अहमद मामले की जांच

पिछले 10 दिनों में जांच एजेंसी का जेएनयू परिसर का यह चौथा दौरा है। सीबीआई ने नजीब के संदिग्ध हालत में लापता होने को लेकर तीन जून को मामला दर्ज किया था।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 मई को केंद्रीय जांच ब्यूरो को नजीब के मामले की जांच का निर्देश दिया था।

एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र नजीब आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के साथ कथित झड़प के बाद 14-15 अक्टूबर की रात को जेएनयू के अपने छात्रावास से लापता हो गया था।

हालांकि, एबीवीपी ने नजीब की गुमशुदगी से किसी भी प्रकार के संबंध से इंकार किया है।

LIVE TV