दिल्ली चुनाव : आखिरकार केजरीवाल ने बता ही दिया वो ‘सच’, जिससे डूब सकती है मोदी की नइया

नगर निगम चुनावनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान राजधानी के कई इलाकों से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में गड़बड़ी की सूचना मिली है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने ट्विटर पर यह भी कहा कि लोगों को मतदाता पर्ची के साथ वोट डालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। “एसईसी (राज्य निर्वाचन आयोग) क्या कर रहा है?”

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 3 निकायों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है।

बता दें कि यूपी चुनाव में भाजपा की जीत विपक्षियों को रास नहीं आ रही थी। जिस पर केजरीवाल समेत सभी विपक्षी एक मत में होकर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका जता रहे थे। ईवीएम पर मचे बवाल को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया था। आयोग ने कहा कि यदि कोई नागरिक या राजनैतिक दल ईवीएम में गड़बड़ी का सबूत पेश करता है तो बेशक जांच कराई जाएगी। लेकिन इससे पहले आयोग ने यह भी साफ किया था कि ईवीएम मशीन में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। ईवीएम मशीन और चुनावों में शुचिता रखने के लिए टेक्निकल और प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह से सावधानी रखी जाती है।

LIVE TV