नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर तैयारियां हुई तेज, पार्टी के नेताओं ने कसी कमर…

 रिपोर्ट- अमर सदाना

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का शंखनांद हो चुका है.प्रत्याशी तैयार है,योद्धा भी अपनी अपनी जगह ले चुके है।

नगरीय निकाय चुनावों

राजनांदगाँव नगर निगम मे 51 वार्ड आते है,सभी वार्डो मे भाजपा,कांग्रेस,शिवसेना,बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी जोर लगा रहे है। शहर के सभी वार्ड बैनर,पोस्टर और झंडे से पट गए है।

प्रत्याशी अपने अपने वार्डो मे मतदाताओ को लुभाने और अपने पक्ष मे वोट मांगने के लिए गाजे-बाजे के साथ प्रचार प्रसार पर निकल रहे है.वही कांग्रेस और भाजपा ये दोनो पार्टीया अपने अपने जीत का दम भर रहे है।

एएमयू छात्र-छात्राओं को भेजने के लिए ठहराव न होने पर भी ट्रेनें रुकेंगी : वीसी

कह रहे है,कि हमारी ही पार्टी का महापौर बनेगा हम आप को बता दे की इस बार पार्षदो के द्वारा ही महापौर चुना जायेगा और दोनो पार्टी अपने अपने पार्षदो को जीताने के लिए पुरा दम लगा रहे है।

राजनांदगाँव के महापौर का पद आरक्षित है..जिसमे अन्य पिछडा वर्ग महिला का सीट आरक्षित है अभी से कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टी जीत का दावा कर रहे है,और अपने अपने पार्टी  के महापौर बनाने का दावा कर रहे है।

 

 

 

LIVE TV