नोटबंदी साबित हुई पीएम मोदी की बड़ी जीत, खून बहाने वाले भी बोले नमो-नमो

 नक्सली संगठनरांची। कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक से झारखंड के नक्सलियों का एक संगठन पीएम मोदी का मुरीद हो गया है। नक्सली संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) ने बाकायदा लेटरहेड पर पत्र जारी कर मोदी की नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। संगठन ने कहा है कि नोटबंदी से अमीरों-गरीबों के बीच की बढ़ती खाई कम होगी।

उनका कहना है कि कालाधन रखने वाले बर्बाद होंगे तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। गरीबों का हक मारने वाले अमीरों के विरोध में ही नक्सली बंदूक उठाने को अब तक मजबूर हैं। हम भी बेवजह खून-खराबा नहीं चाहते।

जिस वजह से उठाई बंदूक, वह मकसद पीएम पूरा कर रहे

झारखंड प्रस्तुति कमेटी ने कहा कि हम नक्सलियों ने बदलाव के मकसद के साथ बंदूक उठाए हैं। हम समाज में बढ़ते आर्थिक असंतुलन को बर्दाश्त नहीं करने वाले। मोदी की नोटबंदी से गरीबों का हक लूटकर अमीर बने लोग परेशान हैं। आशा है कि अब देश में अमीरों-गरीबों की खाई कम होगी। नोटबंदी के इस फैसले से आतंकवादियों व अपराधियों के मंसूबे नाकाम होंगे। भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

नक्सली संगठन

 

रघुवर सरकार को दिया संदेश

नक्सली संगठन जेपीसी के सुप्रीमो नाग ने कहा कि अगर मोदी सरकार के नक्शे कदम पर झारखंड की रघुवरदास सरकार भी काम करेगी तो हम भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ेगे। उम्मीद है कि मोदी की यह पहल देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में सहायक होगी।

LIVE TV