नक्सलियों को घर में घेरकर मारने की तैयारी, चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर लौटे शाह ने बनाई यह रणनीति

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में तकरीबन 2 दर्जन जवानों के शहीद होने के बाद गृह मंत्रालय कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में अब नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने की रणनीति पर काम जारी है। जिसके बाद नए आपरेशन का उद्देश्य होगा कि घने जंगलों के बीच नक्सलियों को पनाहगाह को नेस्तानाबूद कर उनके संगठन को पूरी तरह से छिन्न-भिन्न कर दिया जाए।

गृह मंत्री अमित शाह की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालातों की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति तैयार हुई। असम के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार को बीच में छोड़कर लौटे अमित शाह ने साफ कर दिया कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा। इसी कड़ी में 6 अप्रैल को असम, तमिलनाडू और केरल के विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद अतिरिक्त केंद्रीय बलों को छत्तीसगढ़ भेजा जा सकता है।

LIVE TV