छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान घायल, तीन की हालत गंभीर

 

नक्सलियों और पुलिससुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और पुलिस के बीच चल रही मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स के पांच जवान घायल हो गए हैं वहीं तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि चिंतागुफा के आंतरिक वन में एसटीएफ, जिला रिजर्व गार्ड और कोबरा की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है।

डीआईजी ने बताया कि एंटी नक्सली ऑपरेशन के तहत जब जवानों पर अचानक से हमला हुआ तो उन्होंने चिंतागुफा के दक्षिणी हिस्से की घेराबंदी कर ली थी। जिसके बाद दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।

गौरतलब है कि साल 2017 में ही अप्रैल में सुकमा में नक्सली हमला हुआ था जिसमें लगभग 300 नक्सलियों ने एक साथ सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे और सात घायल हो गए थे।

LIVE TV