बीएसएफ ने सात लाख रुपये मूल्य के नकली नोट पकड़े

नकली नोटकोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सात लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : पाक का सीना चीरने वाले धुरंधर का बड़ा ऐलान, कुलभूषण को नहीं लौटाया तो छीन लेंगे पूरा पाकिस्तान

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.पी.एस. जसवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ जवानों ने शनिवार रात चुरियंतपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ गेट के पास छापेमारी की और वहां से 2,000 रुपये के 350 नकली नोट जब्त किए।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : पर्सनल लॉ बोर्ड ने खोल दीं मुस्लिमों की आंखें, ख़त्म होगा मतलब के लिए बना ये कानून

जसवाल के मुताबिक , “जवानों ने नकली भारतीय मुद्रा को लेने के लिए भारत की तरफ मौजूद संदिग्ध आरोपियों को ललकारा, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे।”दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ ने इस वर्ष अबतक 21.98 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए हैं और दो तस्करों को गिरफ्तार किए हैं। मालूम हो कि भारत-बांग्लादेश सीमा तस्करी के जरिए जाली मुद्रा को भारत लाने का आसान रास्ता माना जाता है।

यह भी पढ़े : जाधव मुद्दे पर सातवें आसमान पर पहुंचा भारत का पारा, इस झटके से हिल जाएगा पाकिस्तान

LIVE TV