नए साल में फिर से सामने आया CAA विरोध, सडकों पर उतरे युवा भारत व नागरिक रक्षक समिति के लोग

रिपोर्ट:- राहुल कटियार/कानपुर

कानपुर में पिछले दिनों सीएए और एनआरसी को लेकर जमकर बवाल हुआ था. दो दिनों तक चले बवाल के बाद कानपुर शांत होता चला गया. लेकिन अब नए साल के दुसरे दिन एक बार फिर से लोग सीएए के विरोध में सड़को पर उतर आये है.

लेकिन इस बार विरोध करने का तरीका दूसरा था. युवा भारत व नागरिक रक्षक समिति सहित कई संगठन के लोग सड़को पर मानव श्रंखला बनाकर सीएए का विरोध किया.

कानपूर में CAA का विरोध

इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलेमान का कहना है कि सरकार ने सविंधान पास किया है,भारत के सविंधान के खिलाफ है. देश की मूलभूत सुविधाओ से ध्यान हटाने को लेकर ऐसा किया है. उनका कहना है कि सीएए को लेकर अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी.

गोली चलने से नगर में फैली दहशत, दो पक्षों के विवाद में युवक को लगी गोली

वंही मानव श्रंखला में शामिल शारदा पांडेय का कहना है कि सभी धर्मो के लोग तो आखिर इंसान ही है, लेकिन केवल एक धर्म  यह कदम उठाया गया है. कुछ लोग तो उनके बहकावे में आ सकते है,लेकिन जो पढ़ीलिखी जनता है उनके इस झांसे में नहीं आने वाली है.

LIVE TV