नए फीचर से नेत्रहीन भी देख सकेंगे फेसबुक पोस्ट

facebook-1457595174एजेन्सी/सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक खास फीटर पेश किया है जिससे अब नेत्रहीन भी फेसबुक आसानी से चला सकेंगे। इस नए फीचर से नेत्रहीन फेसबुक पर होने वाली पोस्ट को आसानी से देख सकेंगे।

साथ ही वह फोटो देखकर यह बता सकेंगे कि फोटो में कौन- कौन है। इस फीचर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कहा जाता है। अब इस ऑटोमेटिक अल्टरनेटिव टेक्सट फीचर से नेत्रहीन लोग भी इस साइट पर पोस्‍ट होने वाली तस्‍वीरों को आसानी से देख सकेंगे।

यूजर्स के लिए और आसान हुआ फेसबुक

अक्‍सर ही अपने यूजर्स के लिए कुछ नया करने वाली सोशल साइट फेसबुक ने हाल ही में अपने नेत्रहीन और नेत्रहीन उपयोगकर्ताओं के लिए अनोखी पहल की है। फेसबुक ने अब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर की शुरुआत की है।

यह ऑटोमेटिक अल्टरनेटिव टेक्सट का फीचर नेत्रहीन और नेत्रहीन उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर साबित होगा। इसमें फीचर में फेसबुक ने कंप्यूटेशनल लर्निग सिद्धांत मशीन लर्निग का उपयोग किया है।

इस फीचर के इस्‍तेमाल से अब ये लोग भी इन फेसबुक पर होने वाली फोटोज को आसानी से देख सकेंगे। इतना ही नहीं ये फीचर ऐसे यूजर्स को फोटो से रिलेटेड सारी जानकारी भी मुहैया कराएगा।

5 साल में विकसित किया यह फीचर

वहीं इस फीचर को पेश करने के संबंध में फेसबुक का कहना है कि उसका यह फीचर लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं। नेत्रहीन और नेत्रहीन उपयोगकर्ता इसका काफी आसानी से इस्‍तेमाल कर सकेंगे। इसका निर्माण फेसबुक के मात्र पांच साल पुराने एक दल ने किया है।

गौरतलब है कि आज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक काफी लोकप्रिया हो चुकी है। हर उम्र के लोग इससे जुड़े हैं। शायद इसीलिए अकेले भारत में उसके ग्राहकों की संख्या 14.2 करोड़ से ज्यादा हो गई है। 

READ: इन 8 आसान तरीकों से सोशल मीडिया पर आप रह सकते हैं सुरक्षित

जिसमें लगभग 13.3 करोड़ लोग अपने मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अमेरिका के बाहर भारत फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार है।

LIVE TV