नए नोटों में है कुछ खास, तुरंत पता चलेेगा असली है या नकली

नोटनई दिल्‍ली। भारत के आर्थिक मामलों के सचिव शक्‍तिकांत दास ने 500 और 1000 के नोट बैन के बाद नए नोट के असली या नकली होने की पहचान पर विराम लगा दिया है। पिछले कुछ दिनों से बार-बार यह सवाल उठाए जा रहे थे कि पीएम मोदी का फैसला भले ही सही है लेकिन आम जनता नए नोटों की प्रमाणिकता कैसे सिद्ध करेगी।

इस बात पर शक्‍तिकांत दास बताया कि नोट में इनटैगिलो इंक का इस्‍तेमाल किया गया है, जो इसे खास रंग में रंग देती है। अगर यह नहीं है तो आप यह समझ लें कि नोट नकली है। इसको समझने के लिए आप पुराने या नए सौ रुपए के नोटों को देख सकते हैं।

 

 

LIVE TV