नए नोट पर बदले गए सारे नियम, अब सिर्फ और सिर्फ जनता की होगी मौज

नए नोटनई दिल्ली। नए नोट बदलने पर केंद्र सरकार ने नई घोषणाएं की हैं, जिससे आम जनता को राहत की सांस मिल सकती है। इसमें दो अहम बाते हैं। पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है। वहीं, शादी के लिए परिवार एक साथ 2.5 लाख रुपए एक साथ निकाल सकता है।

अब जिस घर में शादी है, उसे बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उस परिवार के किसी भी सदस्य के खाते से 2.5 लाख रुपए निकालने की यह छूट दी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की।

सरकार के ऐलान पर एक नजर

कल से 4500 की जगह सिर्फ 2000 रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे। हालांकि एटीएम में दो हजार के नोट के लिए वाजिब सेटिंग कर दी गई हैं। देशभर के तमाम एटीएम में पैसे भरे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को टेस्‍ट मैच में आया गुस्‍सा, दिखाया विराट रूप

इसलिए माना जा रहा है कि अब 2000 की निकासी में तेजी आने से लोगों को खासी राहत मिलेगी। पहले से इतर अब एक बार में किसी भी एटीएम मे 50 लाख रुपए आ जाएंगे। साफ है कि ज्यादा निकासी का रास्ता साफ हो गया है।

नए नियम – 

शादी के लिए 2.5 लाख रुपए परिवार के किसी एक सदस्य के खाते से निकाले जा सकेंगे।

शादी के लिए ढाई लाख रुपया एक ही खाते से मिलेगा।

रबी के मौसम में बुवाई सुनिश्चित करने के लिए फसल ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड के एवज में किसानों को एक हफ्ते में 25,000 रुपये निकासी की अनुमति। इसके लिए किसान को अपने ही खाते का इस्तेमाल करना होगा।

कृषि मंडी में व्यापारियों को एक हफ्ते में 50,000 रुपये नकदी आहरण की अनुमति ताकि विविध खर्चे और मजदूरी का भुगतान किया जा सके।

कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढ़ायी गई है

शादी के लिए केवाईसी से जुड़े खाते से ही पैसा निकाल सकते हैं।

LIVE TV