एक करोड़ नई नौकरियां, 30 अरब डॉलर निर्यात वस्त्र एवं परिधान उद्योग से

एक करोड़नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी तीन वर्षों में वस्त्र एवं परिधान उद्योग में एक करोड़ नौकरियों का सृजन करने के लिए सुधार पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में कुछ उपाय शामिल हैं, जो श्रमिकों के अनुकूल हैं और रोजगार सृजन, बड़ी अर्थव्यवस्थाओं तथा निर्यात को बढ़ावा देंगे। इन उपायों से आगामी तीन वर्षों में निर्यात में 30 अरब डॉलर की वृद्धि होगी और 74,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश होगा। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अधिकांश नई नौकरियां महिलाओं को मिलने की संभावना है, क्योंकि परिधान उद्योग लगभग 70 फीसदी महिलाओं को रोजगार प्रदान करता है। इस प्रकार यह पैकेज महिला सशक्तिकरण के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन में सहायक होगा।

औद्योगिक उत्पादन में 14 फीसदी योगदान होता है

आधिकारिक आंकड़ों के मुतााबिक, वस्त्र एवं परिधान उद्योग का देश के औद्योगिक उत्पादन में 14 फीसदी योगदान होता है, सकल घरेलू उत्पादन में चार फीसदी योगदान होता है और निर्यात में 13 फीसदी योगदान होता है। इस क्षेत्र में 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है और यह देश में सर्वाधिक रोजगार देने वाले क्षेत्रों में है।

LIVE TV