नई बाइक लेना है तो जल्दी करें, बजाज दे रही बंपर छूट

बजाजनई दिल्ली। अगर आप बजाज की बाइक लेना चाहते हैं तो यही सही समय है। 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने जा रहा है उससे पहले बजाज अपनी बाइक पर भारी छूट दे रही है। दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने बुधवार (14 जून) को अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत 4500 रुपये तक कम करने की घोषणा की। कंपनी ने ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है यानी उपभोक्ताओं को ये लाभ घोषणा के दिन से ही मिलेगा।

माना जा रहा है कि कंपनी ने ये घोषणा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को ध्यान में रखते हुए लिया है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “गाड़ी मॉडल और वो किस राज्य में खरीदी जा रही है उसके अनुसार उपभोक्ताओं 4500 रुपये तक का लाभ मिलेगा।”

बजाज ऑटो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जीएसटी से मिलने वाला लाभ हर राज्य में अलग-अलग होगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की घोषणा की है। बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा कि जीएसटी जल्द ही लागू होने वाला है और हमें लगता है कि उपभोक्ताओं को बचत उपलब्ध कराने का यह सही समय है।

जीएसटी लागू होने के बाद 350 सीसी इंजन का या उससे अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर 28.84 प्रतिशत टैक्स लगेगा। वहीं महंगी मोटरसाइकिलों और लग्जरी कारों पर 32.2 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

LIVE TV