भाजपा सरकार को आबकारी विभाग की चुनौती, जमकर हो रहा नियमों का उल्लंघन

पौड़ी। राज्य में बीजेपी की नई सरकार ने भले ही नई आबकारी नीति को लागू किया हो लेकिन शराब विक्रेता खुलेआम शराब नीति का मखौल उड़ा रहे हैं। इन सब में पुलिस प्रशासन भी कार्यवाही की बजाय शराब विक्रेताओं का साथ देती नजर आ रही है।

ताजा मामला पौड़ी का है जहां नयी शराब नीति के तहत शराब की दुकानों को खोलने की समय सीमा दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है लेकिन यहां शराब विक्रेता निर्धारित समय सीमा का उलंघन करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां समय सीमा के बाद और समय सीमा से पहले खुलेआम शराब की बोतलों को बेचा जा रहा है और इन सब में पुलिस विभाग ठोस कार्यवाही की बजाय शराब विक्रेताओं को संरक्षण दे रहा है। वहीं नई शराब नीति के समय सीमा उंलघन के इस मामले को जिलाधिकारी पौड़ी के समक्ष रखा गया है। जिस पर डीएम पौड़ी ने कार्यवाही का हवाला दिया है।

LIVE TV