धोनी ने झारखंड की रणजी टीम में हिस्सा न लेने के राज से उठाया पर्दा

धोनी भारतीय क्रिकेट में आपको ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, कि अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान किसी रणजी टीम के साथ अभ्यास करते हुए नज़र आये। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जोकि अब भारत के लिए केवल सिमित ओवर का क्रिकेट ही खेलते है, अपनी रणजी टीम झारखण्ड के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

धोनी काफी समय से क्रिकेट से दूर है, यह बात धोनी और झारखण्ड दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होगी। झारखण्ड ने अपना पहला मैच महाराष्ट्र के खिलाफ गुरुवार को शुरू किया, धोनी के लिए भी यह ज़रूरी है, कि 16 अक्टूबर से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नेट प्रैक्टिस कर अपनी लय बरकरार रख सके।

युवा खिलाड़ियों के लिए भी यह सुनहरा मौका है, कि वह धोनी से कुछ सीख सके, धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने भारत के लिए दो विश्वकप और एक चैंपियंस ट्राफी जीती है।

बुधवार को जब झारखण्ड के खिलाड़ी जब मैदान पर अभ्यास करने उतरे, तो उस समय रेलवे के मैदान करनैल सिंह स्टेडियम में एक समय रेलवे के लिए खेलने वाले भारतीय कप्तान मैदान में नजर आये।

मैदान पर आते ही धोनी ने झारखण्ड के खिलाड़ियों के साथ पहले फूटबाल खेला, और फिर पूरी टीम के साथ घेरा बनाकर उन्हें क्रिकेट की बारीकियां समझाते हुए नज़र आये।

जब धोनी से करनैल सिंह मैदान पर वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, कि “मैं यह रणजी ट्राफी मैच नहीं खेलूँगा लेकिन बाकी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहूँगा। मैं यहाँ किसी युवा खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहता जो कि यहाँ खेलकर काफी कुछ सीखता है।”

झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने बताया कि धोनी प्री सीजन कैंप में भी टीम के साथ मौजूद थे। और उनकी मौजूदगी झारखण्ड के ड्रेसिंग रूम में केवल पहले मैच तक ही सिमित नहीं रहने वाली है।

जब धोनी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे वह झारखण्ड की टीम के लिए अनौपचारिक मेंटर की जगह ले सकते है, जैसा कि उन्होंने अगस्त में खेले गए एक टूर्नामेंट के दौरान किया था।

बुधवार को धोनी ने पहले 20 मिनट्स नेट्स में गेंदबाज़ी की और उसके बाद पैड पहन कर स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी भी की।

धोनी आने वाली न्यूज़ीलैण्ड सीरीज के लिए टीम के कप्तान चुने गए है। और यह सीरीज 16 अक्टूबर से हिमाचल के धर्मशाला मैदान में शुरू होगी।

LIVE TV