धोनी को पीछे छोड़ पंत ने बनाया बड़ा रिकार्ड

एडिलेड| एडिलेड ओवल मैदान पर जहां एक ओर भारतीय टीम ने 15 साल का सूखा समाप्त कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की, वहीं भारत के 21 वर्षीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

ऋषभ सोमवार को भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 31 रनों की जीत में एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

इसके साथ ही अपने करियर का छठा टेस्ट मैच खेलने वाले पंत ने एक मैच में विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक कैच पकड़ने के मामले में इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

पंत ने इस मैच में विकेटकीपर के तौर 11 कैच पकड़े और रसेल और डिविलियर्स की बराबरी कर ली। रेसल ने 1995 और डिविलियर्स ने 2013 में इतने ही कैच पकड़ विश्व रिकॉर्ड कायम किया था जिसकी बराबरी अब पंत ने भी कर ली।

तमाम कोशिशों के बाद भी दिल्ली की हवा में तेजी से घुल रहा है जहर, यह है बड़ी वजह

इसके अलावा, पंत ने भारतीय विकेटकीपरों में रिद्धिमान साहा और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। साहा और धोनी के नाम एक टेस्ट मैच में विकेटकीपर के तौर पर नौ-नौ शिकार करने का रिकॉर्ड था।

LIVE TV