धोनी के बाद प्रधानमंत्री ने लिखी एक और भारतीय क्रिकेटर के नाम चिट्ठी कहा, आपका योगदान नहीं भूल सकते

नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने  अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार(20 अगस्त 2020) को धोनी को चिट्ठी लिख कर क्रिकेट जगत में धोनी के योगदान की काफी सराहना की। महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

 आपको बता दें, पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम भी चिट्टी लिखी है। उस चिट्ठी के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी ने रैना का आभार व्यक्त किया है।  पीएम द्वारा ट्विटर पर लिखी गई इस चिट्ठी का जवाब देते हुए रैना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उस ट्वीट में रैना  ने  लिखा, “जब हम खेलते हैं, हम अपना खून और पसीना बहाते हैं। इस देश के लोगों और देश के पीएम द्वारा पसंद किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। शुभकामनाओं के लिए पीएम का धन्यवाद। मैं इन्हें आभार के साथ स्वीकार करता हूं।”

LIVE TV