एकदिवसीय मैच जीतते ही महेन्द्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हुआ रिकार्ड

 

धोनीभारतीय टीम ने टेस्ट की तरह वनडे में भी जीत की प्रक्रिया को बरकार रखते हुए न्यूजीलैंड को पहले वनडे में धूल चटाई और जीत हासिल की।  कल धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने उपकप्तान कोहली की नाबाद 85 रनों की खेली गयी पारी और  हार्दिक पाण्डेय के तूफानी गेंदबाजी की बदौलत पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की।

इस जीत के साथ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपना नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराया।  जी हाँ आपको बता दे कि यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा वनडे में कप्तानी करते हुए मैच जीतने का।  कल धोनी ने कप्तानी करते हुए 108वाँ मैच जीता।  और ऑस्ट्रेलिया टीम के एलेन बॉर्डर को पीछे करते हुए अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया।

एलेन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करते हुए 107 वनडे मैच में जीत दिलवाई है।  उनके इस रिकॉर्ड को धोनी ने तोड़ दिया है।  धोनी से आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए कप्तानी करते हुए 165 वनडे मैचों में जीत दिलवाई है।

धोनी भारत के पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है।  इसके पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत को 76 और अजहरुद्दीन ने 90 वनडे मैचों में जीत दिलवाई है।

धोनी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और वनडे तथा ट्वेंटी की कप्तानी अभी उनके हाथ में।  अभी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 और वनडे मैच खेलने हैं।  देखना यह है कि  क्या भारतीय टीम टेस्ट की तरह ही न्यूजीलैंड टीम को क्लीन स्वीप कर पाती है की नहीं।

कल खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की तरफ से हार्दिक पाण्डेय ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए न्यूजीलैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों को आउट करके न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ दी।  इस सफल गेंदबाजी के लिए उन्हें मन ऑफ़ द मैच चुना गया।

 

 

LIVE TV