यज्ञ करने से खत्म हो सकता है सूखा

लखनऊ| बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि सूखे से निपटने के लिए लोगों को यज्ञ करना चाहिए। सिंह ने यह भी कहा कि हवन के धुएं से बारिश होती है और इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। विरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के भदोही से संसद हैं|

उन्होंने अपने दावे को ले कर उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महाकुम्भ का हवाला देते हुए बताया कि उज्जैन में हवन होने से ही वहां जम कर बारिश हुई।

धुएं से बारिश होगी

उन्होनें कहा कि हमारे देश में यज्ञ वैज्ञानिक और आध्यात्मिक परंपरा का हिस्सा है। इससे जो धुआं निकलता है उससे बारिश हो सकती है, मैं इसकी प्रमाणिकता दे सकता हूं।’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, बुंदेलखंड सहित भारत के कई इलाके इस समय सूखे से जूझ रहे हैं। यह मुद्दा संसद में भी सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है|

इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने भी बुधवार को तीन राज्यों को फटकार लगाई कि वो सूखे को लेकर बेपरवाह हैं। अदालत ने कहा था कि बिहार, हरियाणा और गुजरात एक हफ्ते में बताएं कि उनके यहां सूखा या सूखे जैसे हालात हैं या नहीं।

यदि आंकड़ों पर विश्वास करें तो देश में भूमिगत जल की मात्रा दिन प्रतिदिन तेजी से कम होती जा रही है। जिसके चलते भविष्य में भारत को भारी जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2001 की तुलना में 2016 में देश में प्रतिव्यक्ति भूमिगत जल की उपलब्धता 4120 लीटर रह गई है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के आँकड़ों की मानें तो वर्ष 2040 तक यह उपलब्धता घट कर 22 फीसदी पर पहुंच जायेगी।

LIVE TV