धान उपार्जन केन्द्रों के सतत निगरानी और मॉनिटरिंग करने के लिए जोनल अधिकारी की नियुक्ति

रिपोर्ट -अमर सदाना

गरियाबन्द, छत्तीसगढ़। धान उपार्जन केन्द्रों के सतत निगरानी एवं मॉनिटरिंग करने के लिए जोनल अधिकारियों की नियुक्तियों के अनुसार गुरुवार को जोनल अधिकारी सहायक भू-अभिलेख अधिकारी ख्याति कवर टीम के साथ सुहागपुर धान उपार्जन केंद्र पहुँच किसानों द्वारा लाये गए धान व ऋण पुस्तिका चेक किया गया ।

छत्तीसगढ़

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाना पंजी में बारदाना प्राप्ति एवं वितरण का मिलान करेंगे, साथ ही धान के भरे बोरा में प्रिंटेट साइड में स्टैसिंल लगाने तथा दूसरे साइड खाली रखने।

हमीरपुर में हत्या से सनसनी, ग्राम प्रधान की अवैध तमंचे से गोली लगने से मौत

उपार्जित धान को व्यवस्थित रूप से स्टैगिंग के अनुरूप स्टैक लगाये जाने तथा उपार्जन केन्द्र स्थल की भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर विवेकपूर्ण एवं गणना योग्य धान को व्यवस्थित रखे जाने के लिए मंडी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

LIVE TV