ऐतिहासिक धरोहर कालिंजर किले में अचानक लगी आग, हादसे में बाल-बाल बचे लोग…

बाँदाः गर्मी की दस्तक हो चुकी है और इसी के चलते आगजनी की घटनाओ का दौर भी शुरू हो गया है। बाँदा स्थित कालिंजर कस्बे की प्राचीनकाल,पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर कालिंजर किले में अचानक आग लग गयी।

कालिंजर किले

स्थानीय लोगों ने कालिंजर थाना पुलिस को सूचना दी व आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा के चलते आग काफी ज्यादा फैल गयी जिसपर टीम ने पहुंचकर आग बुझाई ।

आपको बता दें कि बाँदा शहर से 60 किलोमीटर की दूरी पर कालिंजर का ऐतिहासिक किला है जिसमे हर वर्ष 22 से 27 नवम्बर तक कालिंजर महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश क्षेत्र के लोग कालिंजर आते हैं।

2003 के बाद से हर वर्ष यह महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। किन्ही अज्ञात कारणों से किले के ऊपर अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते हवा से यह आग पूरे जंगल में जा फैली। स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके| जिस पर स्थानीय लोगों ने कालिंजर थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची टीम ने आग बुझाई।

आपको बता दें कि कालिंजर के किले में लगभग हर वर्ष आग लगती है और किले के ऊपर का जंगल हर वर्ष आग की चपेट में आकर जल जाता है,

बुलंदशहर के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, कहा- ‘बिजली नहीं तो वोट भी नहीं’

अब हर वर्ष होने वाली इस आगजनी का कारण क्या है ये तो कोई भी नहीं जानता। आगजनी के बारे में अपर एसपी एल बी के पॉल ने बताया की कालिंजर के किले के ऊपर जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसपर टीम को भेजकर आग बुझवा दी गयी है।

 

LIVE TV