धरना दे रहें सिंचाई ठेकदारों ने पंद्रहवे भी प्रदर्शन कर की नारेबाजी 

आत्मदाह की दी चेतावनी

IMG-20160402-WA0021बहराइच /महेश चंद्र गुप्ता /सिंचाई ठेकेदार समिति संघ उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी मांगो को लेकर सिंचाई कालोनी कल्पीपारा में आयोजित धरना प्रदर्शन सोलहवे दिन भी अनवरत जारी प्रदर्शन कर रहें ठेकेदारों ने नारेबाजी की
अपनी मांगो को नहीं माने जाने पर विधानसभा पर प्रदर्शन व आत्मदाह की चेतावनी दी. धरना के सन्दर्भ में अपनी मांगो के बारे में सिंचाई ठेकदार समिति के जिला संयोजक मों अब्दुल्ला ने बताया की हम जनपद के छोटे ठेकेदारों का दमन कर सरकार अपने चहेती  मल्टीनेशनल कम्पनियों को ठेका आवंटित कर  ठेकेदारी के कार्यों का बंदरबांट कर रहीं है  बहराइच ,बलरामपुर श्रावस्ती आदि जनपदों में सिंचाई विभाग के कार्यों को बड़े पूंजीपति दूसरे राज्यों के ठेकेदारों के हाथों में बेचा जा रहा है और छोटे छोटे कार्यों को जोड़ कर बड़ा पैकेज बना कर पैसा लेकर बड़े पूंजीपति ठेकेदारों को आवंटित किया जा रहा है जिससे इस परियोजना का जो उद्देश्य था की यहाँ रह रहें इन पिछडे जनपद के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा इसके विपरीत कार्य किया जा रहा है और यहाँ पर बड़े पैमाने पर रह रहें लोग बेरोजगार हो रहें है ऐसी स्थिति में हम ठेकेदारो के सामने धरना प्रदर्शन के शिवा कोई दूसरा रस्ता नहीं रह गया है जिससे सरकार की इस नीति से हम लोग काफी आक्रोशित है जो की स्वभाविक है हम लोग यह घोषणा करते है की हमारी मांगो को अगर जिम्मेदार लोग संज्ञान नहीं लेते है तो हम लोग अपना धरना प्रदर्शन ,आंदोलन को विस्तृत करते हुये आगे आगामी दिनो में आत्मदाह का रूप अख्तियार करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी  सरकार व जिम्मेदार अधिकारियों की होंगी
इस सन्दर्भ में सिंचाई ठेकेदार संघ के जिला संयोजक मों अब्दुल्ला ने बताया की हम छोटे ठेकेदारों के साथ हो रहें अन्याय के विरुद्ध हम ठेकेदार हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे और यदि आवश्कता हुई तो लखनऊ में विधानसभा के सामने धरना  प्रदर्शन व आंदोलन ,आत्मदाह करेंगे इस धरना प्रदर्शन में ठेकेदार संघ के  कोषाध्यक्ष  चिन्ताहरण पाल ठेकदार पी के सिंह,रामअवध सिंह,जैनाथ सिंह,विनय शर्मा,लुकमान खाँ,राज सिंह,गंगा राम,महमूद,विन्नू जमाल ,मजहर अबरार सन्नू,अरशद ठेकेदार  व काफी संख्या में सिंचाई ठेकेदार समिति के सद्स्य पदाधिकारी व ठेकदार उपस्थित रहें ।

LIVE TV