चीन ने श्रीलंका संग अच्छे रिश्ते बनाने के लिए बढ़ाया कदम, दिया लाखों डॉलर का दान

द्विपक्षीय संबंधकोलंबो। चीन ने श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाते हुए 2,93,000 डॉलर की कीमत के उपकरण श्रीलंका की संसद को दान दिए हैं। मीडिया को यह जानकारी शनिवार को दी गई। एक सदन वाली श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष कारू जयसूर्या ने शुक्रवार को चीन के राजदूत यी शिआनलियांग से दान सामग्री ग्रहण की। उन्होंने कहा, “हम भविष्य में इन संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।”

स्वाइन फ्लू से पीड़ित म्यांमार की मानवीय सहायता करेगा चीन

जयसूर्या ने कहा, श्रीलंका के 100 से ज्यादा सांसद बीजिंग की सहायता से कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा कर चुके हैं।

चीन के राजदूत यी ने कहा कि उनका देश इस द्वीपीय राष्ट्र से आने वाले ज्यादा लोगों का स्वागत करता है और भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएगा। यी ने चीन की ज्यादा कंपनियों द्वारा श्रीलंका में निवेश करने की बात भी कही।

स्पेन मोटर साइकिलिंग दिग्गज खिलाड़ी एंजेल निएटो का निधन

श्रीलंका को दान दी गई वस्तुओं में विदेशी आर्थिक सहयोग के लिए चीन राष्ट्रीय निगम द्वारा उपयोग की गई कार्यालय सामग्री और कई लैपटॉप शामिल हैं।

LIVE TV