दुनिया की आधी दौलत पर सिर्फ इन आठ लोगों ने कर रखा है कब्ज़ा

दौलतनई दिल्ली: ऑक्सफैम के रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया की आधी आबादी के पास जितनी दौलत है उतनी संपत्ति सिर्फ इन आठ लोगों के पास है। सोमवार को आई इस रिपोर्ट में खास बात यह है कि ये सभी आठों लोग पुरुष हैं। इन आठ अमीर पुरुषों में अमेरिका के छह, उद्योगपति, स्पेन और मेक्सिको के एक-एक उद्योगपति शामिल हैं। इन सभी उद्योगपतियों का चयन फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से किया गया है, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोज शामिल हैं।

ऑक्सफेम ने वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की सालाना मीटिंग के पहले कहा कि धन की खाई पहले से कहीं ज्यादा बढ़ी है। भारत और चीन के नए आंकड़ों पर गौर करने से पता चलता है कि दुनिया के गरीब व्यक्ति पहले से और गरीब हुए हैं।

2016 में जहाँ दुनिया की आधी संपत्ति सिर्फ आठ लोगों के पास है वहीँ 2010 के आंकड़ों के मुताबिक़ लोगों की संख्या 43 थी।

इन आठ लोगों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स करीब 5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर हैं। उनके बाद अमांसियो ऑर्तेगा (करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये), वॉरेन बफेट (करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये) का नंबर आता है। चौथे नंबर पर 3.6 लाख करोड़ के साथ मैक्सिकन कारोबारी कार्रोस स्लिम, पांचवें पर जेफ बेजोस (3 लाख करोड़), उसके बाद फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग (2.95 लाख करोड़ रुपये), लैरी एलिसन, ओरेकल कॉर्प (2.9 लाख करोड़ रुपये), माइकल ब्लूमबर्ग (2.7 लाख करोड़) का नाम आता है।

ऑक्सफैम ने अपनी एक नई रिपोर्ट ‘ऐन इकॉनमी फॉर द 99 पर्सेंट’ में बताया है कि ब्रेक्जिट से लेकर डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की सफलता तक, नस्लवाद में वृद्धि और मुख्यधारा की राजनीति में अस्पष्टता से चिंता बढ़ रही है। वही कुछ देशों में लोगों की स्थिति बर्दास्त करने लायक नहीं है।

LIVE TV