दो हिस्सों में कटा मिला शव, शादी में शामिल होने आया था बृद्ध रंजिश में हुई हत्या

Report- Faheem khan

रामपुर। यूपी के रामपुर में  शादी समारोह में शामिल होने गए अधेड़ की हत्यारों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग कर दिया। घास काटने गए युवक ने शव को सड़क किनारे ईख के खेत में देख ग्रामीणों को खबर दी।

रामपुर

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट के सेंपल लिए। पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

आपको बता दें कि बीती शाम तीन बजे अशोकपुर निवासी एक युवक गांव से सटे ईद के खेत में घास काटने गया। खेत में सिर कटी लाश देखकर उसके होश उड़ गए। चीखता- चिल्लाता हुआ वह गांव पहुंचा और ग्रामीणों को खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, एक अधेड़ का शव दो हिस्सों में पड़ा हुआ था। धड़ के समीप ही मृतक का सर रखा हुआ था।

देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार, 10 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत  

किसी ने फोन कर पुलिस को खेत में शव मिलने की सूचना दी। अशोकपुर से एक किलोमीटर की दूरी पर लोहा पट्टी भागीरथ गांव है। दोनों ही गांवों में अधेड़ के शव की खबर आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ में मौजूद एक युवक ने शव की पहचान अपने 60 वर्षीय पिता विल्सन बाल्मीकि के रूप में की ।

युवक ने पुलिस को अपना नाम विक्रम बताते हुए कहा कि, उसके पिता 15 तारीख को घर से धनोरा गौरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, उसी दिन से वह गायब थे। उसने सोमवार को कोतवाली में अपने पिता की गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। फॉरेंसिक टीम ने हत्या स्थल से फिंगरप्रिंट आदि लिए।

पुलिस ने मृतक विल्सन के पुत्र विक्रम की तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। कोतवाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि,  लोहा पट्टी भागीरथ निवासी विक्रम कोतवाली पहुंचा था। विक्रम ने पुलिस को बताया था कि, उसके 60 वर्षीय पिता विल्सन 15 तारीख को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए धनोरा गौरी गांव गए थे। वहां से वह बांकराबाद चले गए।

शिक्षा के नाम पर जाति के आधार पर इस छात्रा के साथ मारपीट, चोरी का लगा था आरोप…

लेकिन, वह वापस नहीं लौटे। पिता की खोजबीन के बाद, कोई अता पता ना चलने पर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी। मंगलवार की शाम तीन बजे घास काटने गए एक युवक ने खेत में मृतक का शव देखा। परिजनों ने मृतक के पुत्र की ससुराल वालों पर  शक जाहिर किया है।

परिजनों के अनुसार मृतक के सबसे छोटे पुत्र विक्रम ने परिजनों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही विक्रम के ससुराल वाले उससे और उसके परिवार वालों से रंजिश रखते थे। परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

 

 

 

LIVE TV