दो सप्ताह के भीतर नॉर्थ कोरिया का दूसरा मिसाइल परीक्षण

Ballistic-missiles_56e7af09950b4एजेंसी/ सियोल : गुरुवार को एक बार फिर उत्तरी कोरिया ने मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो कि विफल रहा। मिसाइल परीक्षण के कुछ ही देर बाद मिसाइल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और नीचे गिर गई। इस बारे में जानकारी दक्षिणी कोरिया के रक्षा विभागी ने दी। दो सप्ताह के भीतर नॉर्थ कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण की यह दूसरी विफलता है।

दक्षिणी कोरिया के एक अधिकारी ने बताया कि आझ सुबह 6.40 बजे जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया वो मध्यम दूरी की मुसूअन मिसाइल थी। इस मिसाइल की मारक क्षमता 3000 किमी है। इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने अपने संस्थापक किम इल सुंग के जन्म दिवस पर 15 अप्रैल को भी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

लेकिन वह भी विफल हो गया था। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने पांचवे परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। उधर, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के विशेषज्ञ उत्तर कोरिया की मिसाइल के परीक्षण की विफलता के कारणों का पता लगा रहे हैं।

LIVE TV