दो पक्षों के झगड़े में इलाज में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हॉस्पिटल पहुंचे 

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने घण्टाघर स्थित एमएमजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। विजयनगर के माता कॉलोनी में वीरपाल एवं शिवचरण का अपने पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। जिसमें दोनों भाई वीरपाल व शिवचरण को सिर में गंभीर चोट आई थी।

 

गाजियाबाद

जिसके चलते दोनों भाई चोटिल हुए और गम्भीर हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर उनका इलाज ठीक से ना होने के कारण क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने दोनों भाइयों की गम्भीर हालत की जानकारी मंत्री प्रतिनिधि अजय राजपूत को दी।जिसके बाद प्रतिनिधि ने स्वास्थ मंत्री को पूरी घटना से अवगत कराया।

मंत्री जी घटना सुनते ही अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुँचे ।जहां उन्होंने देखा की टीन शेड के अंदर शिवचरण लगभग बेहोशी की हालत में आधा अंदर व आधा बाहर पड़ा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने तुरन्त आपातकालीन विभाग में पहुंचे तो वहां कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला। पूछे जाने पर बताया गया कि आपातकालीन  विभाग में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर इस समय शल्य कक्ष में ऑपरेशन कर रहे हैं।

एक बार फिर बदमाश और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़, इतने रुपए इनाम देने का आश्वासन

इंतजार करने के बाद जब डाक्टर आए तो उन से पूछा गया कि आप कौन सा ऑपरेशन कर रहे थे तो वह स्वास्थ्य मंत्री को संतुष्ट जवाब व ऑपरेशन की लिस्ट में अपना नाम नहीं दिखा पाए। स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि मामले को लेकर उन्होंने कल अस्पताल प्रशासन की एक बैठक बुलाई है।

साथी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा की गई लापरवाही की सूचना कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह को दी गई है। संभावना है कि मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह स्वयं अस्पताल का निरीक्षण करने आ सकते।

 

 

 

LIVE TV