दो दिवसीय लॉकडाउन को प्रभावी करने के लिए जिले भर में पुलिस अधिकारी करते रहे चेकिग

दो दिवसीय लॉकडाउन को प्रभावी करने के लिए शनिवार को जिले भर में पुलिस अधिकारी चेकिग करते रहे। जिसका व्यापक असर देखने को मिला। शहर में मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक की दुकानें बंद थीं। बिना किसी काम के बाहर निकले लोगों को भी मास्क पहनने की नसीहत के साथ उनका चालान किया गया।

शहर में शहीद भगत सिंह चौराहा पर बैरियर लगाकर चेकिग की गई। बेपरवाही से बिना मास्क पहने निकल रहे लोगों को रोक कर कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता का पालन करने की नसीहत दी गई। जालौन रोड पर सीओ सिटी संतोष कुमार की मौजूदगी में चेकिग अभियान चलाया गया। बना मास्क पहने निकलने वाले 20 लोगों को इस दौरान चालान कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। एसपी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत शासन द्वारा घोषित साप्ताहिक बंदी/लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना, चौकी क्षेत्र में बैरियर लगाकर चेकिग की जा रही है एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही जा रही है साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु आमजन को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

LIVE TV