सिपाही को पीटने वाले फैजाबाद डीआईजी का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस समेेत छह अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें फैजाबाद के विवादित डीआईजी भी शामिल हैं। डीआईजी फैजाबाद विजय कुमार गर्ग पर पुलिस लाइन में सिपाही को पीटने का आरोप था। उनके तबादले को कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। डीआईजी विजय कुमार गर्ग को पुलिस महानिदेशक मुख्‍यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं, डीआईजी कार्मिक राकेश चंद्र साहू को फैजाबाद का जिम्मा दिया गया है।

दो आईपीएस

दो आईपीएस समेत इन अफसरों के तबादले

इससे पहले दोपहर बाद दो अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। दो अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले निरस्त भी हुए। लखीमपुर के एएसपी ग्रामीण अष्टभुजा प्रसाद सिंह को कानपुर नगर भेजा गया है। पहले उनका तबादला सीतापुर होना था, लेकिन इसे संशोधित कर दिया गया है।

इसी तरह फिरोजाबाद के एएसपी नगर संजीव बाजपेयी का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। उन्हें 38वीं वाहिनी पीएएसी के उप सेनानायक पद पर भेजा जाना था। अलीगढ़ में तैनात 38वीं वाहिनी पीएएसी के उप सेनानायक पद पर तैनात संसार सिंह का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। उन्हें फिरोजाबाद के एएसपी नगर बनाया जाना था।

कानपुर के एएसपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का तबादला सीतापुर में द्वितीय वाहिनी पीएसी में उप सेनानायक के पद पर कर दिया गया है।

LIVE TV